New Zealand captain Kane Williamson opened up on the camaraderie and friendship he shares with India captain Virat Kohli. Both Kohli and Williamson had met for the first time in the 2008 ICC U-19 World Cup tournament in Malaysia. Williamson said he is fortunate to have played cricket alongside Kohli. “Yes, we are fortunate to play against each other. It has been great to meet at a young age and follow Kohli’s progress and his journey,” the batsman said. “It’s been interesting, we’ve had to play against each other for a long period of time,” he added.
ये बात तो पूरी दुनिया अब जानती है कि विराट कोहली का क्रिकेट में अगर कोई बेस्ट फ्रेंड है तो वो केन विलियम्सन हैं. केन विलियम्सन को विराट कोहली काफी इज्जत देते हैं. न सिर्फ उनके क्रिकेट को बल्कि उनके व्यवहार और स्वभाव से खुद कोहली इम्प्रेस्ड हैं. यही वजह है कि न्यूजीलैंड दौरे पर जाते ही कोहली ने कह दिया था कि न्यूजीलैंड वाले इतने अच्छे होते हैं. कि उन्हें स्लेज या फिर जवाब देने का मन नहीं करता. हालांकि, टी20 सीरीज जीतने के बाद वनडे और टेस्ट सीरीज में भारत को हार का सामना करना पड़ा था. पर क्रिकेट अपनी जगह रख दें तो कोहली और केन विलियम्सन क्रिकेट की दुनिया के दो बेस्ट फ्रेंड हैं. दोनों ही अपने देश के कप्तान हैं और आले दर्जे की कप्तानी करते हैं.
#ViratKohli #KaneWilliamson #NewZealand